हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सोमवार रात से हुई तेज बारिश से मंगलवार सुबह शेरनाला उफना गया। हल्द्वानी-चोरगलिया के बीच आवागमन करीब तीन घंटे बाधित रहा। दिनभर बारिश नहीं थमने से लोनिवि भी सड़क मरम्मत के काम नहीं करवा सका। मानसून बीतने के बाद बारिश का सिलसिला नहीं थम रहा। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि बीती रात से तेज बारिश के कारण मंगलवार सुबह करीब सात बजे गौलापार स्थित शेरनाला उफनाने से यातायात रोकना पड़ा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब दस बजे जलस्तर कम होने पर यातायात सुचारू हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...