मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- शेरनगर गांव में उप्र आवास विकास परिषद के खिलाफ एक बार फिर से महापंचायत हुई, जिसमें सभी ने ग्राम शेरनगर, बिलासपुर, धन्धेडा में 284 हेक्टेयर में प्रस्तावित आवासीय कालोनी के लिए सरकारी सर्वे कार्य का विरोध करने का ऐलान किया। कहा कि किसी भी कीमत पर कृषि भूमि आवासीय कालोनी के नहीं देंगे। ग्राम शेरनगर में आयोजित महापंचायत में गुरुवार को वक्ताओं ने कहा कि उप्र आवास विकास परिषद द्वारा ग्राम शेरनगर, बिलासपुर, धन्धेडा की भूमि में आवासीय कालोनी के लिए प्रस्तावित 284 हेक्टेयर भूमि धोखे व चालाकी से हड़पने की कोशिश की जा रही है। गत दो दिसबंर को बिना सूचना के आवास विकास परिषद मेरठ के अधिकारी ग्राम शेरनगर में सर्वे हेतु किसी प्राईवेट एजेन्सी के द्वारा भेजी गयी जिसका प्रभावित शेरनगर के किसानो द्वारा घोर विरोध किया गया था। सर्वे क...