मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- कृषि भूमि बचाओ किसान मोर्चा के बैनर तले छह गांवों के सैकड़ों किसानों की मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे एक पंचायत शेरनगर गांव में हुई। पंचायत में किसानों ने हमारी धरती , हमारी मां का नारा देते हुए उप्र आवास विकास परिषद को गृहस्थान-3 के भूमि अधिग्रहण एवं लैंड पुलिंग न होने देने का निर्णय लिया। साथ ही जबरन भूमि हड़पने की कोशिश करने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी। उप्र आवास विकास परिषद मेरठ द्वारा जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में शेरनगर, बिलासपुर, धन्धेड़ा, कूकड़ा, अलमासपुर व सरवट के किसानों से 4200 बीघा भूमि अधिग्रहण व लैंड पुलिंग के जरिए गृहस्थान 3 के नाम से आवासीय कालोनी विकसित करने की योजना है। इसके लिए विभागीय स्तर पर किसानों से पत्राचार एवं नोटिस भेजने का क्रम जारी है। जबकि इन छह गांवों के किसान आवास विकास परिषद को जमीन देने क...