मुजफ्फर नगर, जून 23 -- शेरनगर की घटना को लेकर सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने दिशा की बैठक को स्थगित कर दिया है। सोमवार को विकास भवन के सभागार में दोपहर 12 बजे दिशा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद ने अग्रिम बैठक के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। सोमवार को विकास भवन के सभागार में सांसद हरेन्द्र मलिक की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गई। इस दौरान प्रभारी डीएम एवं सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण के द्वारा सांसद हरेन्द्र मलिक को पटका एवं बुक/पुष्प भेंट कर स्वागत किया। डीएम उमेश मिश्रा अवकाश पर होने के कारण सीडीओ पर डीएम का चार्ज रहा। बैठक में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, विधायक मिथलेश पाल, एमएलसी वंदना वर्...