गया, अगस्त 11 -- घरेलु उपभोक्ताओं को जुलाई माह से ही 125 युनिट बिजली मुफ्त देने की सरकार की घोषणा पर मंगलवार को चर्चा के लिए शेरघाटी विद्युत डिवीजन में 44 स्थानों पर संवाद कैम्प लगाए गए हैं। सभी सेक्शन में 4-4 कैम्प लगाए गए हैं। शेरघाटी डिवीजन के 11 सेक्शन में 2 लाख 5 हजार घरेलु विद्युत उपभोक्ता हैं। शेरघाटी के विद्युत कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संवाद कैम्प में उपभोक्ताओं की सहुलियत के लिए कुर्सी, पंखे के साथ पानी की भी व्यवस्था की गई है। विद्युत इंजीनियर का कहना था कि उपभोक्ता सहायता योजना के तहत उपभोक्ताओं को दी गई छूट को लेकर कुछ भ्रांतियां भी हैं, जिसे संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्पष्ट करेंगे। संवाद कैम्प में डिजिटल डिवाइस के रूप में बड़ी टीवी स्क्रीन भी लगाई गई है, जहां सीएम सीधा संवाद करेंगे...