गया, दिसम्बर 2 -- शेरघाटी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। शहर के नई बाजार और गोलाबाजार इलाके में लोकहित की भूमि पर या बस स्टैंड के आस पास और प्रमुख सड़कों के किनारे फुटपाथ पर कब्जा जमाकर कारोबार करने वाले लोगों को नगर परिषद की ओर से 48 घंटे के अल्टीमेटम के साथ अतिक्रमण हटाने की नोटिस दिया गया है। अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के पूर्व दी जाने वाले नोटिसों की जद में जीटी रोड के फ्लाइओवर के नीचे खाली पड़ी जमीन पर छोटा मोटा कारोबार करने या गैराज चलाने वाले लोग भी आ गए हैं। सरकारी जमीन से उजाड़े जाने वाले ऐसे लोगों के पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद के सिटी मैनेजर मो.साबिर अंसारी के हस्ताक्षर से चिंहित किए गए अतिक्रमणकारियों को जारी की गई अलग-अलग नोटिसों में नगर पालिका अध...