गया, नवम्बर 23 -- पुलिस की अलग-अलग टीम ने शेरघाटी थाने के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर तीन शराब कारोबारियों सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों के खिलाफ कोर्ट से भी गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। पुलिस ने रविवार को बताया कि मंझार गांव से पिंटू यादव के अलावा गोपालपुर से जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ नशे का कारोबार करने का आरोप है। पुलिस की गिरफ्त में आने वालों में एक और नशे के कारोबारी बिलास मिस्त्री को राजा बीघा गांव से पकड़ा गया है। एक अन्य आपराधिक कांड में वांछित हरना गांव के गौतम ठाकुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...