गया, अगस्त 11 -- शेरघाटी उत्पाद थाने के कर्मियों ने सिंधुगढ़ थानाक्षेत्र में बंदा मोड़ के पास छापेमारी कर एक हजार लीटर देसी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उत्पादकर्मियों की इस कार्रवाई में छह मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। उत्पाद थाना प्रभारी प्रभात विद्यार्थी ने सोमवार को बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान यह कामयाबी मिली। उन्होंने बताया कि झारखंड के सीमावर्ती इलाके से शराब की खेप लायी जा रही थी। उत्पादकर्मियों की गिरफ्त में आए कारोबारियों की पहचान गुरपा के गोरेलाल कुमार, आशीष कुमार तथा हजारीबाग जिले के चौपारण के प्रकाश कुमार के रूप में की गई है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में पुलिस बल के साथ बमबम कुमार, प्रशांत कुमार और मो.हाबिल आदि अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दु...