गया, नवम्बर 3 -- शेरघाटी में प्रत्याशियों के धुआंधार प्रचार के बीच बहुकोणीय मुकाबले की तस्वीर उभर रही है। पिछले तीन चुनावों में भी अक्सर शेरघाटी के वोटर त्रिकोणीय मुकाबले के साक्षी रहे हैं। इस बार चुनावों में जनसुराज की इंट्री ने मुकाबले को बहुकोणीय बना दिया है। शेरघाटी में दूसरे चरण के दौरान 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नए परिसिमन के बाद 2010 में शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में पहली दफा चुनाव हुआ था। तब से लेकर अबतक तीन मर्तबा चुनाव हो चुके हैं। नवीनतम चुनाव में चौदह प्रत्याशी विभिन्न पार्टियों की टिकट पर या निर्दलीय उम्मीदवार के बतौर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य प्रत्याशियों में राजद के प्रमोद कुमार वर्मा, लोजपा के उदय कुमार सिंह, जनसुराज के पवन किशोर और एआईएमआईएम के शाने अली खां का नाम उल्लेखनीय है। राजद से टिकट नहीं मिलने के कारण बागी...