गया, मई 3 -- दक्षिण बिहार के महत्वपूर्ण बस अड्डे के रूप में चिंहित शेरघाटी के कर्पूरी ठाकुर प्राइवेट बस स्टैंड में हाल के कुछ महीनों के दौरान यात्री सुविधाओं की बेहतरी और सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद की ओर से अच्छी खासी रकम खर्च की गई है। फर्श के पक्कीकरण के साथ स्टैंड परिसर में रोशनी और पेयजल की व्यवस्था के अलावा यात्री शेड का भी निर्माण कराया गया है। लेकिन, हकीकत यह है कि आज की तारीख में भी आधी से अधिक बसें स्टैंड परिसर के बाहर सड़क पर ही खड़ी हो रही हैं। बस स्टैंड से होती है 50 लाख की आमदनी जीटी रोड पर स्थित इस बस स्टैंड का सबसे पहले वर्ष 1992 में तत्कालीन नगर विकास मंत्री श्रीनारायण यादव ने उद्घाटन किया था, तब इस बस अड्डे का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के नाम पर किया गया था। तब की अधिसूचित क्षेत्र समिति ने गड...