गया, फरवरी 25 -- बिजली सम्बंधी समस्याओं के त्वरित निबटारे के लिए शेरघाटी विद्युत डिवीजन के ग्रामीण इलाकों में विद्युतकर्मियों द्वारा शिविर लगाया जा रहा है। दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के शेरघाटी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि शिविरों के आयोजन के पहले दो हफ्ते के दौरान 300 से अधिक शिकायतों का निबटारा किया गया है, जबकि तीस लाख रुपये की बकाया बिजली बिल वसूली भी की गई है। उन्होंने बताया कि डिवीजन के 11 अलग-अलग सेक्शन में दो-दो कैम्प प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं। शिविरों का आयोजन 11 फरवरी से शुरु हुआ है। सहायक विद्युत अभियंता (राजस्व) लाल मोहम्मद अंसारी ने बताया कि शिविरों के आयोजन के लिए प्रतिदिन का रोस्टर तैयार किया गया है। प्रतिदिन एक सेक्शन के दो अलग-अलग गांवों में शिविर लगाए जा रहे हैं। सहायक अभियंता के मुताबिक...