गया, फरवरी 22 -- शेरघाटी के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पहली से चौथी कक्षा तक की पढ़ाई करने वाले करीब दो हजार छात्रों को वार्षिक परीक्षा शुरु होने के पूर्व स्कूल बैग, पानी की बोतल और किट वगैरह का वितरण किया जाना है। इन बच्चों को समय पर स्कूल बैग और आर्ट किट आदि नहीं मिल सके थे। स्थानीय बाआरसी में तैनात शिक्षाकर्मियों ने बताया कि शेरघाटी के स्कूलों में नामांकित 70 फीसदी छात्रों को ही शुरुआत में स्कूल बैग और अध्ययन सामग्री आदि दी गई थी। बचे हुए छात्रों को परीक्षा शुरु होने से पूर्व सामग्री उपलब्ध करायी जानी है। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि प्रखंड में पहली कक्षा के 400, दूसरी कक्षा के 480, तीसरी कक्षा के 560 और चौथी कक्षा के 480 छात्रों को सामग्री उपलब्ध कराने के लिए स्कूलों में तमाम सामग्री भेजी जा रही है। बता दें कि शेरघाटी प्रखंड के 85...