गया, अप्रैल 25 -- दिव्यांगजनों को मेडिकल जांच के बाद विशिष्ट पहचान पत्र अर्थात यूडीआइडी कार्ड मुहैया कराने के लिए शुक्रवार को शेरघाटी में कैंप लगाया गया। स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में लगे कैम्प में दूर दराज से आए दिव्यांगजनों को मेडिकल जांच के बाद कार्ड उपलब्ध कराया गया। औरंगाबाद जिले के पिरमा से अपने दस वर्ष के दिव्यांग बच्चे पवन को लेकर आई महिला को बैरंग वापस लौटना पड़ा। चिकित्सकों ने क्षेत्राधिकार नहीं रहने के कारण उसे लौटा दिया। दिव्यांगजनों की स्वास्थ जांच के लिए गया से चार सदस्यीय चिकित्सकों की टीम शेरघाटी आई थी। चिकित्सा टीम की अगुवाई कर रहे गया के जेपीएन अस्पताल के वरीय चिकित्सक डा.संजय कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा 32 की संख्या में चलने-फिरने में लाचार दिव्यांगजनों को कार्ड उपलब्ध कराया गया। बहरापन के शिकार दो और दिमागी तौर पर लाच...