गया, सितम्बर 14 -- शेरघाटी के श्रीमहंथ शतानंद गिरी कॉलेज में हिंदी विभाग के प्राध्यापकों के चार में से तीन पद रिक्त हैं। कुछ वर्ष पूर्व तक इस कॉलेज में हिंदी के दो प्रोफेसर पदस्थापित थे। लेकिन, एक-एक कर उनके रिटायर हो जाने के बाद कुछ दिनों तक यह विभाग बिल्कुल खाली रहा। कुछ दिनों बाद एक अन्य प्रोफेसर की तैनाती हुई। जाहिर है हिंदी की पढ़ाई के लिए नामांकन कराने वाले छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पंद्रह लाख की आबादी वाले शेरघाटी अनुमंडल में यह महाविद्यालय मगध विश्वविद्यालय की एकमात्र अंगीभूत इकाई है। इंटरमीडिएट से लेकर डिग्री कोर्स तक विभिन्न संकायों-विषयों में करीब पांच हजार छात्र यहां प्रतिवर्ष नामांकन लेते हैं। छात्रों की मजबूरी है कि वह नामांकन तो इस कॉलेज में लेते हैं। लेकिन, पढ़ना उन्हें घर पर ही पड़ता है। हिंदी विभाग की तो और...