गया, नवम्बर 25 -- शेरघाटी के ब्लाक कैम्पस में स्थित आधार केंद्र का ताला तोड़कर चोर लैपटॉप, चार्जर और दूसरे जरूरी सामान उठा ले गए हैं। मंगलवार की सुबह चोरी की इस घटना का पता चलने के बाद पुलिस से शिकायत की गई है। शेरघाटी में बतौर थानेदार तैनात ट्रेनी डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। उपकरणों के अभाव में आधार अपडेशन का काम भी बंद हो गया है। दिन में दूर दराज के गांव से आधार बनवाने या इसमें सुधार करवाने के लिए आए कई लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। हैरत की बात यह है कि सीसीटीवी कैमरे, हाइ मास्ट लाइट और नाइट गार्ड की मौजूदगी के बावजूद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नाइट गार्ड के रूप में मौजूद दो में से एक गार्ड दिनेश कुमार ने कहा कि वह जाड़े की वजह से अंचल कार्यालय के भीतरी परिसर में थे। आधार अप...