गया, मार्च 8 -- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को शेरघाटी की विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर शराबबंदी के फायदे और नारी हित की योजनाओं पर चर्चा की गई। चिलिम पंचायत के पलहेत खुर्द गांव में आयोजित ग्रामसभा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी इकट्ठा हुई थीं। स्थानीय मुखिया मो.मुमताज अंसारी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार और ग्राम पंचायतों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा के साथ शराबबंदी को लेकर भी महिलाओं को जागरूक किया गया। सभा में वार्ड सदस्य सत्येंद्र यादव के अलावा उदय यादव आदि भी मौजूद थे। इधर कचौड़ी ग्राम पंचायत भवन में हुई ग्राम सभा में विभिन्न गांवों की महिलाएं जुटी थीं। पंचायत की मुखिया अंशू कुमारी ने महिलाओं के हित के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुखिया का कहना था कि महिला सश...