गया, जून 22 -- शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में दवाओं की कमी हो गई है। अस्पताल आने वाले मरीजों को पर्याप्त दवाएं नहीं मिल रही हैं। कई मरीज तो ऐसे भी हैं, जिन्हें सारी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। बताया गया कि अस्पताल में दवाओं का अभाव करीब एक महीने से है। इसके बावजूद सप्लाई के मामले में सुस्ती बनी हुई है। अस्पताल की दवा वितरण यूनिट के सामने लगे बोर्ड के मुताबिक ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए 212 किस्म की दवाएं निर्धारित हैं, जबकि अस्पताल में सिर्फ 176 प्रकार की दवाएं ही उपलब्ध हैं। इस अस्पताल में प्रतिदिन करीब 150 मरीज इलाज कराने आते हैं। बहेरी गांव से इलाज कराने आए विजय मंडल की ब्लड प्रेशर की बीमारी है। अस्पताल में मिले पुर्जे के हिसाब से उसे दवाएं नहीं मिलीं। बाहर से दवा लेनी पड़ी। यही शिकायत गुरुआ के मुरही गांव से आईं सातिक खान न...