गया, मार्च 8 -- शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और सामान्य एक्स-रे की जांच में बने गतिरोध को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 4 मार्च को प्रमुखता से छपी रिपोर्ट का असर हुआ है। एक्स-रे लैब के प्रिंटर की खराबी दूर कर शुक्रवार से जरूरतमंद मरीजों की एक्स-रे जांच रिपोर्ट तैयार की जाने लगी है। इससे पूर्व करीब दो हफ्ते से प्रिंटर खराब हो जाने की बात कहकर जरूरतमंद मरीजों को चलता कर दिया जा रहा था। नतीजा है कि सड़क दुर्घटनाओं या फिर हिंसा-झगड़े के शिकार मरीजों को हड्डियों के फ्रैक्चर के मामले में अक्सर रेफर का पुर्जा थमा दिया जा रहा था। अस्पताल में सरकारी खर्च पर एक गैरसरकारी संगठन द्वारा एक्स-रे जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। शुक्रवार को हाथ में फ्रैक्चर की एक्स-रे जांच के लिए अस्पताल आए बरहेता (बांकेबाजार) के कैलाश मिस्त्री न...