गया, सितम्बर 10 -- शहर के गोला बाजार में ई-रिक्शे पर सवार एक महिला के सोने की चेन झपट लिए जाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बुधवार को बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। सोनी कुमारी ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि मंगलवार की शाम करीब 5 बजे शेखपुरा स्थित घर से ई-रिक्शा पर सवार होकर बाजार जा रही थी। रास्ते में तीन-चार महिलाएं भी ई-रिक्शा पर सवार हो गईं और चालाकी से उसके गले से सोने की चेन खींच ली। महिलाएं कुछ दूर आगे जाने के बाद ई-रिक्शे से उतर गईं। जब सोनी कुमारी सहज हुईं तो उसने नोटिस किया कि उसके गले से सोने की चेन गायब है। महिला जिस ई-रिक्शा पर सवार होकर बाजार जा रही थी, उसकी तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस इस मामले की जांच में...