मथुरा, नवम्बर 25 -- एक तरफ जहां प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचलों से शहरों तक मार्गों को गड्ढा मुक्त कर पक्के मार्ग बनाने की दिशा में प्रयासरत है, वहीं संबधित विभागीय अधिकारी उनके आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बताते चलें कि नगर के हनुमान मंदिर तिराहे से गोपाल बाग शेरगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर एक गड्ढा है। धीरे-धीरे कर गड्ढा बड़ा रूप लेता जा रहा है। आए दिन गड्ढे में गिरकर कोई न कोई व्यक्ति चुटैल हो जाता है। वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, जबकि इस मार्ग पर इन दिनों पुल बनने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि दर्जनों गावों के ग्रामीण यहां से प्रतिदिन निकलते हैं, वहीं शेरगढ, नौहझील, मांट, अलीगढ़, नोएडा आदि शहरों के लिए निकलने वाले अधिकांश वाहन भी यहीं होकर निकलते हैं। बावजूद इसके संबधित विभाग ने इस गड्ढ...