औरैया, जुलाई 26 -- औरैया, संवाददाता। औरैया-जालौन को जोड़ने वाला शेरगढ़ यमुना पुल पूरी तरह बंद होने से हजारों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो गई है। पुल के अचानक बंद किए जाने से न सिर्फ दोनों जिलों के ग्रामीणों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, बल्कि व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। शेरगढ़ घाट स्थित यह पुल औरैया-जालौन की सीमाओं को जोड़ने वाला अहम संपर्क मार्ग है। यह पुल आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए आवागमन का मुख्य जरिया था। रोजाना स्कूली छात्र-छात्राएं, मरीज, किसान, व्यापारी और नौकरीपेशा लोग इसी रास्ते से आवागमन करते थे। लेकिन अब पुल के पूर्ण रूप से बंद किए जाने से लोगों को वैकल्पिक रास्ते पकड़ने पड़ रहे हैं, जिससे 20 से 80 किलोमीटर तक का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर समय, धन और श्रम तीनों पर पड़ रहा है। प...