बरेली, नवम्बर 9 -- शेरगढ़। तुलाराम और भूपेंद्र सिंह पक्ष के बीच करीब डेढ़-दो साल से ट्यूबवेल लाइन और खेत को लेकर विवाद चल रहा था। एक बार मारपीट भी हुई थी लेकिन फिर दोनों पक्ष शांत हो गए और उनमें बीतचीत भी होने लगी थी। मगर शनिवार शाम आरोपियों ने धोखे से भूपेंद्र सिंह की हत्या कर दी। परिवार वालों ने बताया कि भूपेंद्र सिंह के भतीजे रोहन सिंह ने करीब तीन साल पहले रामदास का खेत एक लाख रुपये में गिरवीं रखा था। तय हुआ था कि जब तक रामदास एक लाख रुपये नहीं लौटाएंगे, खेत में रोहन खेती करेंगे। करीब दो साल पहले रामदास ने यह खेत तुलाराम को बेच दिया तो वह कब्जा मांगने लगा। मगर खेत में गन्ने की फसल खड़ी थी, जिसके चलते रोहन ने कब्जा नहीं दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ तो भूपेंद्र ने तुलाराम को थप्पड़ मार दिए थे। इसको लेकर वह रंजिश मानता था ले...