बिजनौर, मार्च 11 -- शेरकोट। पांच दिवसीय होली महोत्सव का आगाज सोमवार को रंग एकादशी के भव्य जलूस के साथ शुरू हो गया। जुलूस में हुरियारे ढोल नगाड़ों व डीजे की थाप पर नाचते गाते व गुलाल उड़ाते चल रहे थे। चारों तरफ गुलाल ही गुलाल नजर आ रहा था। वही मोहल्ला शेखान में रंग एकादशी पर होली चौक में भी हुरियारों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया। रंग एकादशी पर नगर में भव्य जलूस निकाला गया। द्रोपदा मंदिर से शुरू हुए रंग के जुलूस का शुभारंभ भाजपा नेता तनुज बंसल के नारियल भंजन कर किया। इससे पहले पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया। जुलूस में हुरियारे ढोल नगाड़ों व डीजे की थाप पर नाचते गाते व गुलाल उड़ाते चल रहे थे। जुलूस में जय वीर बजरंगी, हर हर महादेव आदि के धार्मिक जयकारे गूंज रहे थे। रंग एकादशी जुलूस मोहल्ला अचारजान, शेखान, वीरथला, चौधरियान, फतेहनगर, हाईवे आदि से...