बिजनौर, नवम्बर 10 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को मोहल्ला समना सराय में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड धामपुर सर्किल शेरकोट के डायरेक्टर व सेक्टर संयोजक रणजीत सिंह दारा के आवास पर बैठक हुई। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री शिवकुमार चौहान का स्वागत भगवा गमछा पहनाकर किया गया। बैठक का संचालन आलोक बिड़ला ने किया। शिवकुमार चौहान ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करना चाहिए ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास" के सिद्धांत पर कार्य करती है। बैठक में रणजीत सिंह दारा, रामनाथ सैनी, बलदेव सिंह, राहुल वाल्मीकि, सुभाष सैनी, जयप्रकाश त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे। अंत में सभी ने अभियान को सफल बनाने ...