बिजनौर, मई 8 -- नगर में बंदरों के बढ़ते आतंक से नगरवासी परेशान हैं। अब बंदरों के झुंड स्कूलों में भी देखे जाने लगे हैं। जिससे बच्चों में डर बना रहता है।बंदरों की मौजूदगी से न केवल बच्चे, बल्कि शिक्षक और कर्मचारी भी डरे हुए हैं। स्कूलों में बंदरों के बढ़ते आतंक से बच्चों का सुरक्षित माहौल में पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। दक्ष आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनीत कुमार ने पालिका प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। उनका कहना है कि बंदरों के आतंक से बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं। उनके लिए पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। साथ ही हर समय खतरा बना रहता है कि बन्दर किसी बच्चे पर हमला न कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...