बागेश्वर, सितम्बर 14 -- नगर में मृत मिले व्यक्ति का पुलिस ने हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया है। दो दिन पहले उसका शव श्रीनौला के पास मिला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई शव लेने नहीं आया। 72 घंटे के बाद पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार किया। मालूम हो कि ऋषिपाल प्रजापति पुत्र लल्लू सिंह प्रजापति निवासी शेरकोट बिजनौर उत्तर प्रदेश कुछ वर्षों से बागेश्वर में रह कर घोड़े की नाल बनाने एवं अन्य छोटी मोटी कारीगरी से अपनी रोजी-रोटी का गुजारा करते थे। उनके दो पुत्रों और पत्नी का पूर्व में ही देहावसान हो गया था। गांव में 80 साल के एक बड़े भाई एवं एक छोटा भतीजा है। 12 अगस्त को उसकी मौत हो गई। बागेश्वर पुलिस ने बड़े भाई एवं भतीजे को इसकी सूचना दी। अत्यंत निर्धनता एवं वृद्धावस्था होने के कारण आने में असमर्थता जताई गई। इसके बा...