नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Small cap stock: स्मॉल-कैप कंपनी कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयर (Colab Platforms) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले 24 कारोबारी दिन से लगातार 2% का अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर आज 47.58 रुपये पर आ गया। बता दें कि कोलाब क्लाउड एक टेक्नोलॉजी-ओरिएंटेड कंपनी है, आईटी और संबंधित सर्विसेज सेक्टर में काम करती है। यह कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग के साथ-साथ शेयरों और सिक्योरिटीज का कारोबार भी करती है।कंपनी के शेयर कोलाब प्लेटफॉर्म्स का शेयर आज बीएसई पर Rs.47.58 प्रति शेयर पर खुला। इस शेयर ने साल-दर-साल 207.96% का रिटर्न दिया है और पिछले साल इसमें 536.10% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले महीने में शेयर में 60.15% की बढ़ोतरी हुई है।कंपनी ने क्या कहा? कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, पिछले महीने कोलाब प्लेटफ...