नई दिल्ली, मार्च 19 -- Multibagger Penny Stocks: अगर आपको लगता है कि शेयर मार्केट में पैसा कमाना बहुत आसान है, तो यह जान लें कि यह उतना आसान नहीं है। शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए अच्छी रिसर्च और धैर्य की जरूरत होती है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्युशंस। पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 10,923% का उछाल दर्ज किया है। अगर आपने 5 साल पहले इस स्टॉक में Rs.1 लाख का निवेश किया होता, तो आज यह रकम Rs.1.09 करोड़ तक पहुंच गई होती। क्योंकि, 2020 में CG Power का शेयर प्राइस महज Rs.5.85 था, लेकिन आज यह BSE पर Rs.650के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।शेयर प्राइस ट्रेंड बुधवार को CG Power का शेयर प्राइस 11 बजे के करीब 2.34 पर्सेंट ऊपर 650 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए यह स्टॉक किसी वरदान से कम नहीं...