बागपत, जून 21 -- कर निर्धारण वर्ष 2024-25 के आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बावजूद बागपत में करीब एक लाख आयकरदाता अभी आईटीआर फाइल करने से अटक गए हैं। जिसकी वजह उनकी तरफ से शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाना सामने आई है। आयकर की साइट पर आईटीआर 2 और आईटीआर 4 फार्म उपलब्ध नहीं होने के चलते शेयर व म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले आयकरदाता आईटीआर फाइल करने से अटक गए हैं। बागपत में आयकरदाताओं के आईटीआर भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है। सीए राहुल कुमार ने बताया कि बागपत में अब आयकर रिटर्न भरने वाले करीब 80 फीसदी लोग शेयर व म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। ऐसे सभी लोग कैपिटल गेन की श्रेणी में हैं। कैपिटल गेन के अंतर्गत आने वाले आयकरदाताओं का रिटर्न आईटीआर 2 और आईटीआर 4 फार्म के माध्यम से फाइल होता है। यह दोनों ही फार्म अभी आयक...