बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने तीन लोगों से करीब 21 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमके दे रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली के मर्दननाका निवासी अफरान, उसके बहनोई पत्थर फोड़ बाबा खाईंपार निवासी मोहसिन अहमद खान व दोस्त चौक बाजार निवासी रिजवान ने पुलिस को इस आशय की तहरीर दी। बताया कि गूलरनाका (पानी की टंकी) निवासी सीबू उर्फ आसिफ अली व उसके पिता मुन्ना चौड़े ने उन्हें शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमवाने का झांसा दिया। जनवरी में गूगल पे से उसने 8.53 लाख रुपये लिए। उसी के कहने पर बहनोई मोहसिन ने छह लाख रुपये सीबू को तथा पिता मुन्ना को 2.80 लाख रुपये ऑनलाइन दिए। उसके दोस्त रिजवान ने भी झांसे में आकर सीबू को सात ला...