लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, संवाददाता साइबर जालसाल ने कर्नल ओम प्रकाश राय से शेयर में निवेश का झांसा देकर 5.29 लाख रुपए ऐंठ लिए। आशियाना सेक्टर एम निवासी कर्नल ओम प्रकाश राय कमांड हेडक्वार्टर में तैनात हैं। ओम प्रकाश राय के मुताबिक पांच जून को उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप 1906 फायर्स वेल्थ सेंस सर्किलस से जोड़ा गया। जिसके एडमिन राजीव मेहता और कृतिका जोशी थे। ग्रुप में स्टॉक मार्केट की जानकारियां दी जाती थीं। ग्रुप एडमिन राजीव उन्हें आए दिन आईपीओ खरीदने का लालच देने लगा। आरोपी ने कहा कि इससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा। झांसे में आकर कर्नल ने राजीव के कहने पर फायर्स एचएनआई एप इंस्टॉल कर लिया। फिर अकाउंट बना कर उसमें 16 जून तक 5.29 लाख निवेश कर दिए। पीड़ित का आरोप है कि कुछ दिन जब उन्होंने मुनाफे की रकम निकालनी चाही तो उन्हें ग्रुप से हटा दिया। इंस्पे...