नई दिल्ली, मई 21 -- Share Market Updates: सेंसेक्स 410.19 अंक चढ़कर 81,596.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 129.55 अंक बढ़कर 24,813.45 अंक पर रहा। इससे पहले आज सेंसेक्स 82021 के डे-हाई को टच किया था। इसके बाद फिसलकर 81402 पर आ गया था। वहीं, निफ्टी भी 24946 के लेवल को टच करने के बाद अब केवल 85 अंकों की बढ़त के साथ 24768 पर है। एनएसई पर 2782 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे थे। 12:40 PM Share Market Live Updates 20 May: शेयर मार्केट आज दिन के उच्च स्तर से फिसल गया है। सेंसेक्स 82021 के डे हाई को टच करने के बाद फिसलकर 81481 पर आ गया है। अब यह 295 अंक ऊपर 81481 पर है। वहीं, निफ्टी भी 24946 के लेवल को टच करने के बाद अब 120 अंकों की बढ़त के साथ 24804 पर है। बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी ऑटो, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स...