बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति समेत कई अन्य लोगों से शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठग लिए गए। नगर क्षेत्र के व्यक्ति से करीब 7.67 लाख रुपये की ठगी हुई है। पीड़ित ने नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर कोतवाली में मोहल्ला साठा सराय गोसाई निवासी पीड़ित वारिस खां पुत्र जमील खां ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह दुकानदार हैं और बीते दिनों उन्होंने अपना एक प्लॉट बेचा था। उनके परिचित सीपीशर्मा निवासी मोहल्ला साठा ने एक स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए मुनाफे की बात कही और उनके साथ नोएडा के सेक्टर-63 में एक ऑफिस में गया। वहां गुलाम मोइनुद्दीन नामक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का प्लान बताते हुए प्रतिमाह 15 से 20 प्रतिशत मुनाफा और चार माह बाद रकम दो...