संभल, नवम्बर 30 -- वैशाली नगर निवासी एक युवक से ऑनलाइन शेयर खरीदने के नाम पर करीब 7 लाख 04 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि स्टैंडर्ड चार्टर्ड सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड का कर्मचारी बनकर कुछ लोगों ने उसे अपने जाल में फंसाया और लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ित सतीश कुमार ने बताया कि उसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहाँ स्टार मार्केट में बड़ा मुनाफा दिलाने का दावा किया गया। इसके बाद उसे एक ऐप डाउनलोड कराकर कई बार लेनदेन करवाए गए। अलग-अलग तारीखों में हुए इन सौदों में कुल 7,04,000 रुपये विभिन्न खातों एक्सिस बैंक, एसबीआई और कई यूपीआई आईडी के माध्यम से भेजे गए। जब सतीश को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो रही है, तो उसने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक म...