बुलंदशहर, फरवरी 7 -- नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति को फेसबुक पर शेयर मार्केट में रुपये निवेश करने का झांसा देकर छह लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित को शेयर मार्केट में रुपये लगाने पर एक साल में तीन गुना मुनाफे तक झांसा दिया गया। रुपये हड़पने के बाद पीड़ित का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया गया। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। शुक्रवार को नगर के ऊपरकोट क्षेत्र निवासी वसीम पुत्र हाजी शमशुद्दीन ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है। 8 जनवरी की सुबह उसके फेसबुक एकाउंट पर एक ग्रुप में जोड़ने की रिक्वेस्ट आई, उसके द्वारा रिक्वेस्ट स्वीकार करते हुए अपना मोबाइल नंबर शेयर कर दिया। उसके बाद उसके मोबाइल नंबर को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया। इस ग्रुप में शेयर मार्केट में रुपये लगाने पर एक साल...