बाराबंकी, जनवरी 14 -- बाराबंकी। शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने आवास विकास कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से करीब 16 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर सेल में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कर धनराशि वापस कराए जाने की मांग की है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांचकर रही है। आवास विकास कॉलोनी निवासी राज बहादुर वर्मा का संपर्क व्हाट्सएप पर कोटक लर्निंग एंड कम्युनिकेशन ग्रुप से हुआ। ग्रुप में शेयर मार्केट में 5 से 20 प्रतिशत तक लाभ का लालच दिया गया। कंपनी की असिस्टेंट के रूप में खुद को कंगना शर्मा बताने वाली महिला ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संपर्क कर निवेश के लिए प्रेरित किया। पीड़ित के अनुसार कस्टमर सर्विस के बताए गए खातों में अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच अलग-अलग तिथियों में कुल लगभग 16 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए। यह धनराशि स...