गुड़गांव, नवम्बर 23 -- रेवाड़ी, संवाददाता। साइबर थाना पुलिस ने सेक्टर-3 रेवाड़ी निवासी एक व्यक्ति से शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर 14.45 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान एमपी के जिला रीवा के प्रद्युमन मिश्रा व संदीप सिंह के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि 20 सितम्बर को सेक्टर-3 रेवाड़ी निवासी विनोद कुमार ने शिकायत दी थी कि वह दवाओं की मार्केटिंग का कार्य करता है। उसने 18 अगस्त को अपने मोबाइल फोन पर शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए ऐप डाउनलोड किया था। ऐप पर खाता बनाने के बाद उसने शुरूआत में 5 हजार रुपये अपने बैंक खाते से ऐप में बने खाते में ट्रांसफर किए थे। वह अपने और अपनी पत्नी के बैंक खातों से पैसा ट्रांसफर करता रहा। उसने 3 सितंबर तक लगभग 14.45 लाख रु...