फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- फरीदाबाद। शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर एक व्यक्ति से 38 लाख 75 हजार रुपये की ठगी हुई। साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अदालत से तीन दिन का रिमांड लिया है। सेक्टर-16ए निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ठगों ने कॉल कर शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया और व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर रकम लगवाई। शिकायतकर्ता ने कुल 38.75 लाख रुपये जमा करा दिए। पैसे निकालने की मांग करने पर और रकम मांगी गई। पुलिस ने जांच में सामने आए आरोपी शैलेन्द्र शर्मा, निवासी अजमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसने सुरेश नामक खाताधारक का खाता उपलब्ध कराया था, जिसमें 10 लाख रुपये आए थे। सुरेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी बेरोजगार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...