नोएडा, जून 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर इंजीनियर की पत्नी से 64 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने तीन कथित ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी गृहिणी शाहीना परवीन ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी कि अनजान व्यक्ति हाफिज ने उन्हें 29 जुलाई 2024 को सी-77 व्हाट्सऐप ग्रुप पर जोड़ा। वह कई दिन तक ग्रुप में होने वाली गतिविधियों को देखती रहीं। ग्रुप मे कई लोग शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे। आखिर में ग्रुप के एडमिन हाफिज, सलमान और निशा ने उनको निवेश के बारे में ऑनलाइन निशुल्क प्रशिक्षण देने की बात कही। तीनों की ओर से शत प्रतिशत लाभ होने का दावा भी किया गया। तीनों ...