फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद। शेयर बाजार में 600 प्रतिशत तक मुनाफे का लालच देकर ठगों ने शहर के एक व्यक्ति से 58,41,000 रुपये ठग लिए। शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी ने मामला दर्ज कर पंजाब निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है। झाडसैतली निवासी पीड़ित ने बताया कि उसे व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगों ने खुद को मोतीलाल ओसवाल और बीओबी कैपिटल मार्केट्स से जुड़ा बताया। बाद में फर्जी एप पर खाता खुलवाकर निवेश के लिए प्रेरित किया गया। पीड़ित ने लाखों रुपये निवेश कर दिए, लेकिन निकासी मांगने पर बहाने बनाए गए और टैक्स के नाम पर और पैसे की मांग की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई करते हुए मलकीत सिंह निवासी खरड़, मोहाली पंजाब को गिरफ्तार किया गया। उसने आरोपियों के लिए किराए का फ्लैट लिया हुआ था और खाताधारकों की व्यवस्था करता था। आरोपी फोटो स्टूडियो चला...