बरेली, नवम्बर 7 -- साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये मुनाफा कराने का झांसा दिलाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 3.70 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्रीन पार्क निवासी अविनाश चन्द्रा ने बताया कि पांच-दस जुलाई 2025 के बीच बीआई फाइनेंस कंपनी में ऑनलाइन ट्रेडिंग इंवेस्टमेंट के नाम पर उनके दो बैंक खातों से 3.70 लाख रुपये का निवेश कराया गया था। आरोपियों ने अच्छे मुनाफे का झांसा देकर यह रकम निवेश कराई थी। मगर कुछ समय बाद ठगी का अहसास होने पर उन्होंने शिकायत की तो 1.58 लाख रुपये की रकम होल्ड कर ली गई। मगर बाकी रकम का अब तक कुछ नहीं हो सका है। इस पर उन्होंने थाना बारादरी में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जामताड़ा गैंग के चार ठग फरार, जारी होंगे वारंट जामताड़ा के साइबर ठगों से जुड़े सक्रिय हैंडलर ...