रांची, अगस्त 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया निवासी राजेश प्रसाद को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उनसे 4.10 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। राजेश ने साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि 26 जून को उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया और लिंक भी भेजा। शेयर मार्केट में निवेश करने के एवज में अधिक मुनाफा का प्रलोभन दिया। फोनकर्ता के झांसे में आकर वह दिए गए लिंक से जुड़े गए और राशि का निवेश करने लगे। करीब 4.10 रुपए वह निवेश कर दिया। लेकिन, जब वह राशि निकासी करने लगे तो उन्हें तरह-तरह का टैक्स की डिमांड करने लगे। तब उन्हें समझ आया कि वह साइबर ठगी के शिकार हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...