कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। हनुमंत विहार में साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर कारोबारी से 11.50 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के केशव नगर निवासी पुष्पेंद्र प्रकाश का इलेक्ट्रानिक उत्पाद कारोबारी हैं। पुष्पेंद्र ने बताया कि छह जुलाई को सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन के जरिए उन्हें वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में उन्हें शेयर मार्केट में निवेश कर ज्यादा मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाया गया, जिससे वह ठगों के झांसे में आ गए। इसके बाद उन्हें न्यूवाप्रो एप मोबाइल पर डाउनलोड करवाया गया। इसके बाद पांच से 11 अगस्त के बीच पांच अलग-अलग खातों में उन्होंने 11.50 लाख रुपये निवेश कर दिए। ग्रुप में रोजाना किस शेयर को कब खरीदना और बेचना है, इसके बारे में ...