गाज़ियाबाद, फरवरी 22 -- गाजियाबाद। साइबर ठगों ने वसुंधरा के कारोबारी से शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपये ठग लिए। कारोबारी ने खाते से रकम निकालने का प्रयास किया, तो उनसे अतिरिक्त रकम मांगी, जिससे उन्हें ठगी का ऐहसास हुआ। फिर पीड़ित ने इस मामले में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, वसुंधरा स्थित शिक्षा अपार्टमेंट में रहने वाले सुभाष भाटी कारोबारी है। उन्हें 11 जनवरी को व्हाट्सएप पर मैसेज औक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने पर शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के विज्ञापन दिखा। फिर उसपर क्लिक किया तो उनके पास एक व्यक्ति ने फोन किया और अपना नाम हरि सिंह बताया। हरिसिंह ने खुद को वित्तीय विशेषज्ञ बताया और एक ग्रुप से जोड़ा। जहां उन्हें शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का प्रशिक्षण दिय...