फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- बल्लभगढ, संवाददाता। शेयर मार्केट में पैसा निवेश कराकर धोखाधडी करने के मामले में एक व्यक्ति ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी दिल्ली व गुरुग्राम के निवासी है। आरोप है कि उन्होंने करीब सवा करोड रुपये की धोखाधड़ी की है। सेक्टर-64 निवासी हेमंत गोयल ने बताया कि उसके भाई अजय गोयल व विनय गोयल ने कुनाल मेहता निवासी गुरुग्राम के पास शेयर मार्केट में पैसा निवेश किया हुआ था। उनकी जानकारी के चलते उसने भी कुनाल मेहता के कहने पर उसने भी शेयर मार्केट में काफी पैसा इंवेस्ट कर दिया। कुछ समय तो पैसे का आवागमन होता रहा लेकिन कुछ समय बाद वह उनका सवा करोड़ रुपये निकालकर हजम कर गया। पैसे मांगने पर अब वह पैसा नहीं दे रहा है। हेमंत गोयल का आरोप है कि कुनाल मेहता के साथ उसका एक अन्य दोस्त समीर अहमद निवासी उत्तम नगर दिल्ली भी शा...