महोबा, नवम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। शेयर मार्केट में निवेश कर 200 से 400 फीसदी मुनाफा कमाने का लालच देकर युवक को साइबर ठगों ने निशाना बनाकर बैंकों से 22 लाख 33 हजार 500 की रकम गायब कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। शहर के मलकपुरा निवासी अमित कुमार चौरसिया पुत्र चंद्रप्रकाश चौरसिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह किराना की दुकान संचालित कर परिवार का भरण पोषण करता है। 21 सितंबर को उसके मोबाइल पर एक ग्रुप में जोड़ा गया। बाद में शेयर मार्केट में निवेश कर 200 से 400 फीसदी मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। उसने अपने अलग-अलग बैंक खातों से 16 अक्टूबर तक कुल 22 लाख 33 हजार 500 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद ग्रुप में पैन कार्ड का नंबर डालने को कहा गया। पैन नंबर डालकर जब ओपन करने पर देखा तो रकम डबल दिखने लगी मग...