फरीदाबाद, जनवरी 15 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश करने की बहाने एक महिला से 97 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी निवासी चिराग वर्मा की पत्नी रजनी वर्मा ने बताया कि उसने शेयर मार्केट सीखने के लिए गूगल पर सर्च किया था। वहां से उसे एक लिंक मिला जिस पर उसने क्लिक कर दिया और उसके बाद वह मार्केट ट्रेंड्स में जुड़ गई। उसके बाद शेयर मार्केट सीखने के लिए वह शेयर खरीदने व बेचने के लिए उन्हें बताते थे। यदि किसी को उससे कोई बात करनी है तो वह उन्हें उसकी असिस्टेंट सरबारी शाह व्हाट्सएप मोबाइल नंबर दिया गया। उससे बात करें इसके बाद उसने हेडिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लेने के लिए व्हाट्सएप मैसेज किया। जिसने उसे बताया कि वह उन्हें शेयर खरीदवा कर जो भी मुनाफा ह...