नवादा, जून 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों ने नवादा के एक उपभोक्ता से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 27 लाख 93 हजार रुपये ऑनलाइन ठग लिये। मामला 07 मई से 23 मई के बीच का बताया जाता है। इस दौरान 19 बार में उपभोक्ता ने एचडीएफसी व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से अपराधियों द्वारा बताये गये फर्जी डिमेट अकाउंट में विभिन्न बैंकों के अकाउंट में 27 लाख 93 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये। परंतु ट्रेडिंग के दौरान जब उपभोक्ता ने अपने ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश की तो अपराधियों द्वारा आनाकानी की जाने लगी और निकासी पर पासवर्ड लगा दिया गया। इसके बाद अपराधियों द्वारा सर्विस टैक्स के नाम पर प्राफिट का 30 फीसदी कैश डिपोजिट करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। तब उपभोक्ता की समझ में आया कि वह साइबर अपराधियों का शिकार हो गया। पीड़...