मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर सरैया थाना के सिउरी ऐमा गांव निवासी एक रेलकर्मी से 22 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। पीड़ित मुन्ना कुमार ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि आठ खातों में साइबर शातिरों ने शेयर में निवेश के नाम पर उससे पैसे डलवाए। बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि सारा पैसा ठगी कर ली गई है। मुन्ना कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह झारखंड के साहेबगंज में नौकरी करता है। एसबीआई सेक्युरिटी के नाम पर जेड-8 एसबीआई स्टडी एक्सचेंज ग्रुप से शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए डिमेट एकाउंट खोला था। इसमें मिशो आईपीओ के नाम पर उससे 22 लाख रुपये कई बार में आरटीजीएस करवाया गया। जब आईपीओ का 22 लाख पूरा नहीं हो रहा था तो 16 लाख रुपये लोन लेकर राशि पूर...