नई दिल्ली, जून 18 -- Share Market Live Updates 18 June: शेयर बाजार में बिकवाली वाला माहौल है। सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार का इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 138.64 अंक टूटकर 81,444.66 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 41.35 अंक की गिरावट के साथ 24,812.05 अंक पर ठहरा। बीएसई इंडेक्स की बात करें तो टीसीएस, अडानी पोर्ट्स, एचयूएल, नेस्ले और बजाज फिनसर्व एक फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। बीएसई इंडेक्स के ग्रीन जोन वाले शेयर में इंडसइंड बैंक 5 फीसदी उछल गया। टाइटन, महिंद्रा, मारुति के शेयर भी एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। 12:40 PM Share Market Live Updates 18 June: शेयर मार्केट की गाड़ी गिरावट की पटरी पर ही चल रही है। अभी सेंसेक्स 205 अंक नीचे 81378 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 65 अंकों के नुकसान के साथ 24787 के लेवल पर है। इ...